मेरी हठ और तेरा इंकार
मेरी हठ और तेरा इन्कार
कब तक चलेगा मेरे यार ?
दोस्ती में हक की दरकार
और हक जताने पर तकरार
कब तक चलेगा मेरे यार ?
सोच में परिपक्व होने पर भी
बच्चों सी हठ और मनुहार
कब तक चलेगा मेरे यार?
समझते हो तुम भी और मैं भी
फिर भी झूठ-मूठ का इन्कार
कब तक चलेगा मेरे यार?
- गायत्री
No comments:
Post a Comment