Posts

Showing posts from August, 2024

मानवता के मुँह पर तमाचा है बलात्कार

Image
  - डॉ. गायत्री शर्मा हम क्या थे और किस ओर जा रहे हैं, इसका विचार किए बगैर ही आज का मानव दैहिक और भौतिक सुख की अति पराकाष्ठा  के उस चरम शिखर पर पहुंच गया है, जहाँ से दोबारा लौटकर उसका पशु से इंसान बनना अब नामुमकिन सा लगता है। कहते हैं इंसान के शरीर से ज्यादा उसकी आत्मा का शुद्ध होना जरुरी हैं पर 'मुँह में राम, बगल में छुरी' के इस बनावटी युग में इंसान के लिए सारा आकर्षण व दैहिक भूख का केंद्र बिंदु स्त्री देह ही है, फिर चाहे वह देह किसी दुधमुँही या नन्हीं बच्ची की हो या फिर किसी किशोरी या प्रौढ़ महिला की हो।  मानवता को शर्मसार कर रिश्तों को कलंकित करने वाला बलात्कार रूपी जघन्य अपराध सभ्य समाज के मुँह पर मारा गया वो करारा तमाचा है, जिसकी गूंज सदियों तक न्याय के गलियारों में गुंजायमान रहेगी क्योंकि न्याय के मंदिर कहे जाने वाले भारतीय न्यायालयों में 'सुधारात्मक न्याय प्रणाली' के चलते प्राथमिक तौर पर अपराधी के सुधरने व सभ्य नागरिक बनने की उम्मीद की जाती है लेकिन ये उम्मीद आदतन अपराधियों की आपराधिक प्रवृत्ति पर अंकुश नहीं लगा पाती है। ऐसे प्रकरणों में कानून की तंग गलियों से आ

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

Image
- डॉ. गायत्री शर्मा  अगस्त २०२४ में अपने ग्वालियर प्रवास के दौरान पारीख जी के बाड़ा की पवित्र भूमि पर मोदी परिवार से मिलना और उनके द्वारा किए जा रहे पारमार्थिक कार्यों के बारे में जानना मेरे लिए बीहड़ क्षेत्र के अजनबी शहर की धूप में किसी विशाल बरगद की छाँव में महफूज़ होने के सामान सुखद था। मोदी परिवार के आतिथ्य का वर्णन करना मेरे लिए शब्दातीत है क्योंकि इस परिवार के लिए हर वो छोटा-बड़ा व्यक्ति अपना है, जो उनका परिचित है या उनके परिचित का परिचित या रिश्तेदार है। बस यहीं पहचान है आपकी उसकी घर में दाखिल होने की।   रामायण की एक चौपाई में कहा गया हैं कि  'जा पर कृपा राम की होई , ता पर कृपा करे सब कोई' ।   अक्सर यह देखा जाता है कि अभाव व्यक्ति को झुकना सिखाते है और सम्पन्नता उसे गुरुर से गर्वित होना लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है, जो संपन्न होते हुए भी सादगी से जीवन जीना पसंद करते हैं। ऐसे लोग भगवद्कृपा से मिले धन का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए करते हैं। एक ऐसा ही सेवाभावी परिवार है - ग्वालियर का मोदी परिवार।   'मालगुडी डेज' धारावाहिक के पुराने घरों की तरह दिखने वाल

ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन....

Image
-डॉ. गायत्री शर्मा   विवाह, पवित्रता का वो बंधन, जो प्रेम, समर्पण, त्याग, सामंजस्य व सात जन्मों के साथ का प्रतीक है। पंच तत्वों को साक्षी मानकर ली गई सप्तपदी, स्त्री और पुरुष को समाज की मर्यादा के नियम व सात वचनों के माध्यम से सदा साथ निभाने के उसूलों के बारे में बताती है। यदि वर-वधू दोनों इन वचनों को आत्मसात कर परस्पर सहयोग व प्रेम से एक-दूसरे का साथ निभाते है तो दोनों का जीवन सुखमय होने के साथ ही समाज को भी आदर्श परिवार के रूप में दो युवाओं का सहयोग मिलता है।  कहते है 'सुख' का अर्थ घर के बाहर उत्सव व आयोजनों में अपनी प्रसन्नता को दिखना मात्र ही नहीं होता है। यदि आपके घर में आध्यात्म, संस्कार, प्रेम, बड़ों व अतिथियों के आदर-सत्कार की परंपरा है तो आप घर में भी ख़ुश रहेंगे और बाहर भी। तब दिखावे के बजाय दिल के रिश्ते सहजता से घर के बाहर व भीतर खुशियों की सुवास बिखेरेंगे। विवाह से किनारा क्यों? - विवाह कब, क्यों, किससे और किस उम्र में किया जाएं, इसका सटीक उत्तर नहीं दिया जा सकता है क्योंकि यह सोच व्यक्तिशः परिवर्तित हो जाती है। पिछले दशकों में बढ़ते विवाह-विच्छेद, विवाह पश्चात अवैध प