Posts

Showing posts from July, 2010

एक सुनहरी शाम

Image
इस धुंध में भी एक चेहरे की मधुर मुस्कान बाकी है। यादों के पुरिंदे में अब तक एक सुनहरी शाम बाकी है। बीत गया हर लम्हा खत्म हो गया ये साल लेकिन अभी भी कुछ यादें बाकी है। एक साथी सफर का अब तक याद है मुझे। उस अजनबी रिश्ते का अब तक अहसास है मुझे। खुशियाँ इतनी मिली कि झोली मेरी मुस्कुराहटों से भर गई।‍ जिंदगी में सब कुछ मिला मुझे पर तेरी कमी खल गई। इस साथी को 'अलविदा' कहना खुशियों से जुदा होना था, अपनों से खफा होना था। परंतु वो रहेगा कायम हमेशा मेरे होठों की मुस्कान में, इन आँखों की तलाश में, मेरी लेखनी के शब्दों में ..... - गायत्री शर्मा यह कविता मेरे द्वारा अपने वेबदुनिया वाले ब्लॉग पर 2 जनवरी 2009 को प्रकाशित की गई थी।

नजर आती है वो सामने वाली कुर्सी

Image
बार-बार मेरी निगाह मेरे सामने वाली कुर्सी पर जाकर टिक जाती है। जहाँ कभी वेबदुनिया के हमारे साथी पत्रकार अभिनय कुलकर्णी बैठा करते थें। उनकी जितनी कमी पिछले महीने उनके द्वारा वेबदुनिया को खुशी-खुशी अलविदा कहकर जाने से न हुई। उससे ज्यादा कमी आज उनके दुनिया छोड़ जाने से हो रही है। अब बार-बार मेरी नजर उसी खाली‍ पड़ी कुर्सी पर जाकर ठहर जाती है। जहाँ कभी मराठी भाषा में हँसी-ठिठौली की व फोन पर बातचीत की आवाजें मेरे कानों में पड़ा करती थी। आज भी जिंदा हूँ मैं : मराठी वेबदुनिया का एक सशक्त पत्रकार 19 जुलाई 2010 की रात को हम सभी से रूठकर अंधेरे के आगोश के साथ ही रात ही को पौने दो बजे सदा के लिए मौत की गहरी नींद में सो गया। जब दूसरे दिन इस दुर्घटना की खबर हम सभी को लगी। तब अचानक वो मँजर आँखों के सामने आ गया। जब कभी वेबदुनिया के कार्यक्रमों में हम सभी एक साथ बैठकर मुस्कुराते थें। नवरात्रि, गणेशोत्सव ... आदि अवसरों में हमेशा हँसते-मुस्कुराते अभिनय जी का चेहरा आज मेरी आँखों के सामने आकर मानों बार-बार यहीं कह रहा हो कि मैं मरा नहीं हूँ। मैं जिंदा हूँ आप सभी के आत्मविश्वास में, आपके दिलों में आपक‍ी ऊ...

कैमरे के सामने मैं और नेहा हिंगे

Image
आज दूरदर्शन के लिए मुझे नेहा हिंगे का साक्षात्कार लेने का मौका मिला। इसी बहाने मैंने नेहा को करीब से जाना। साक्षात्कार के दौरान मेरे बगल वाली कुर्सी पर बैठी नेहा के चेहरे पर अब भी वह चमक बाकी थी, जो उनके चेहरे पर उस वक्त थी। जब वह फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2010 बनी थी। नेहा के साथ ही स्टूडियों में उनकी माताजी,बहन,बुआ और पिताजी थें। जिनका साथ पाकर नेहा बहुत खुश थी। अपने परिवार के साथ अपने पसंदीदा शहर इंदौर की यात्रा पर आई नेहा को इस शहर ने बहुत प्यार और सम्मान देकर सिर आँखों पर बिठाया और नेहा ने भी अपनी मधुर मुस्कुराहट और प्यारी सी बोली से सभी इंदौरवासियों का दिल जीत लिया। यदि साक्षात्कार की बात करें करीब आधे घंटे तक चला यह साक्षात्कार इतना शानदार रहा कि उसने नेहा के साथ साथ मेरे भी चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेर दी। इस साक्षात्कार के बाद मुझे भी पता चला कि सिर पर मिस इंडिया का सम्माननीय क्राउन पहनने वाली नेहा हकीकत में भी इस क्राउन की असली हकदार है। सच कहूँ तो नेहा ने अपनी खुली आँखों से सपने देखे व उन्हें हकीकत बना हम सभी को बता दिया कि आजकल लड़कियाँ भी हर मामले में लड़कों से आगे है। नेहा...

नेहा हिंगे से मेरी चर्चा के कुछ अंश

Image
मध्यप्रदेश के देवास शहर से अपने सफर की शुरूआत करने वाली नेहा ने जो भी सपना देखा। उसे पूरा कर दिखाया। बचपन से ही 'मिस इंडिया' बनने का ख्वाब देखने वाली नेहा आज बचपन में देखे अपने सपने को जी रही है। नेहा के 'फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2010' का क्राउन जीतने के दो दिन बाद जब मेरी नेहा से फोन पर बातचीत हुई। तब उनके जीत की खुशी उनके शब्दों में घुली मिठास से झलक रही थी। मृदुभाषी नेहा से मेरी उस दिन से लेकर अब तक कई बार टेलीफोन पर बातचीत हो चुकी है पर मुझे इस बात की बेहद प्रसन्नता है कि उनसे हुई पहली चर्चा में मुझे इस बात का तनिक भ‍ी आभास नहीं हुआ कि यह वहीं लड़की है, ‍‍‍जिसने दो ‍दिन पहले 'फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल' का खिताब जीता है। स्वयं की जीत पर न कोई गुरूर और न ही बातचीत में किसी तरह का अक्खड़पड़ ... कुछ ऐसी ही है नेहा। जिसका बस एक ही शौक है और वह है मोबाइल को घंटों कान से लगाकर बतियाने का। खुशमिजाज और अलमस्त नेहा की आवाज फोन पर पूर्णत: आत्मविश्वास से लबरेज थी। बातों ही बातों में नेहा ने मुझे बताया कि बचपन में वो बार-बार आईने में खुद को देखकर तरह-तरह के पोज़ बना...

अब आप भी जुड़े नेहा हिंगे के साथ

Image
आज हम सभी युवाओं के लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रदेश की नेहा हिंगे ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 2010 का क्राउन जीता है। आत्मविश्वास व सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज नेहा पूना में रहकर आज भी मध्यप्रदेश के देवास व इंदौर शहरों को नहीं भूल पाई है। इन दोनों शहरों में बिताए अपने बचपन के दिनों का जिक्र करते वह नहीं थकती है। आखिर हो भी क्यों न,इन दोनों शहरों से नेहा की बचपन की यादें जो जुड़ी है। मुझे खुशी है कि फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का क्राउन जीतने के बाद सर्वप्रथम मैंने ही मध्यप्रदेश के एक प्रतिष्ठित अखबार के लिए नेहा का साक्षात्कार लिया था। तब से अब तक नेहा और हमारे बीच पत्रकार और सेलिब्रिटी से शुरू हुआ रिश्ता अब हमारी दोस्ती में तब्दील हो गया है। नेहा से मेरी कल और आज भी बातचीत हुई परंतु इस बार हमारी चर्चा मीडिया संबंधित विषय पर न होकर के दोस्ती का हक माँगने वाले दोस्तों के रूप में हुई। आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि आप सभी की चहेती नेहा अब गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए फंड एकत्र कर रही है। 'आकांक्षा' और 'टीच फॉर इंडिया' संस्था से जुड़कर नेहा अब ...

बरखा का श्रंगार

Image
बरखा की बूँदों ने किया श्रंगार। सूरज ने लुटाया मुझ पर अपना प्यार। कल तक था मैं गुमनाम जलता था तपिश में मैं। बरखा रानी चुपके से आई धीरे से कानों में फुसफुसाई। बूँदे बोली मुझसे क्यों है तू उदास? चल मेरे साथ कर ले मौज-मस्ती और उल्लास। खुशबू अपनी तू लुटा झुम-झुम के तू गा। मस्त पवन के झोको संग तू मंद-मंद मुस्का। पवन लेकर चली पाती प्रेम की बूँदों ने मधुर गान गाया। बरखा के मौसम में फूल खुलकर मुस्कुराया। -गायत्री (यह कविता मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग aparajita.mywebdunia.com पर 26 मई 2008 को पोस्ट की गई थी।) मेरी यह कविता आपको कैसी लगी, आपके विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँ।

हे ईश्वर! तू कहाँ है?

Image
ढ़ूढँती हूँ तुझे पहाड़ों, कंदराओं में कहते है तू बसता है मन के भावों में पुष्प, गंध, धूप क्या करू तुझे अर्पित? खुश है तू अंजुली भर जल में तुझमें मुझमें दूरी है कितनी? मीलों के फासले है या है समझ अधूरी क्या तू सचमुच बसा है पाषाण प्रतिमाओं में? या तू बसा है दिल की गहराईयों में आखिर कब होगा तेरा मेरा साक्षात्कार? मिलों मुझसे पूछने है तुझसे कई सवाल अब मन के इस अंधकार को दूर भगाओं हे ईश्वर जहाँ भी हो अब तो नजर आओ। - गायत्री शर्मा (22 नवंबर 2008 को मेरे द्वारा मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग aparajita.mywebdunia.com पर मेरे द्वारा यह कविता पोस्ट की गई थी।) मेरी यह कविता आपको कैसी लगी? आपके विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँ।

कराह उठी मानवता

Image
कराह उठी मानवता मौत के इन दंरिदों से बू आती है दगाबाजी की पड़ोसी के इन हथकंडों से। हर बार बढ़ाया दोस्ती का हाथ प्यार नहीं लाशे बनकर आई उपहार बस अब खामोश बैठों देश के सत्ताधारों अब वक्त है करदो शासन जनता के हवाले। जेहाद का घूँट जिसे पिलाया जाता भाई को भाई का दुश्मन बताया जाता वो क्या जाने प्यार की भाषा प्यार निभाना जिसे न आता? मेरा देश जहाँ है शांति और अमन दुश्मन नहीं सबके दोस्त है हम जरा आँखे खोलों ऐ दगाबाज नौजवानों अपने भटके कदमों को जरा सम्हालों। जानों तुम उन माओ का दर्द जिसने खोया है अपना लाल सेज सजाएँ बैठी थी दुल्हन पूछे अब पिया का हाल। उन अनाथों के सपने खो गए माँ-बाप जिनके इन धमाको में खो गए ममता लुटाते सगे-संबंधी सारे माँ-बाप की लाशों से लिपटकर रोते ये बेचारे। आतंक का तांडव मचाकर क्यों माँगता है तू मौत की भीख? ऐ दरिंदे जरा सोच उन लोगों के बारे में जो हो गए अब लाशों में तब्दील। कब्रगाह बने है आज वो स्थान जहाँ बसते थें कभी इंसान काँपती है रूहे अब वहाँ जाने से आती है दुर्गंध अब पड़ोसियों के लिबाज़ों से। - गायत्री शर्मा (मुंबई आतंकी हमलों के बाद 3 दिसंबर 2008 को मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग...

औरत का सच्चा रूप है माँ

Image
बचपन में लोरियाँ सुनाती माँ हर आहट पर जाग जाती माँ आज गुनगुनाती है तकिये को लेकर भिगोती है आँसू से उसे बेटा समझकर स्कूल जाते समय प्यार से दुलारती माँ बच्चे के आने की बाट जोहती माँ अब रोती है चौखट से सर लगाकर दुलारती है पड़ोस के बच्चे को करीब बुलाकर कल तक चटखारे लेकर खाते थे दाल-भात को और चुमते थें उस औरत के हाथ को आज फिर प्यार से दाल-भात बनाती है माँ बच्चे के इंतजार में रातभर टकटकी लगाती माँ लाती है 'लाडी' बड़े प्यार से लाडले के लिए अपनी धन-दौलत औलाद पर लुटाती माँ आज तरसती है दाने-पानी को यादों और सिसकियों में खोई रहती माँ लुटाया बहुत कुछ लुट गया सबकुछ फिर भी दुआएँ देती है माँ प्यार का अथाह सागर है वो औरत का सच्चा रूप है माँ औरत का सच्चा रूप है माँ .... - गायत्री शर्मा (यह कविता मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग aparajita.mywebdunia.com पर 11 मई 2009 को पोस्ट की गई थी।) मेरी यह कविता आपको कैसी लगी, आपके विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँ।