बरखा का श्रंगार

बरखा की बूँदों ने
किया श्रंगार।
सूरज ने लुटाया
मुझ पर अपना प्यार।

कल तक था मैं गुमनाम
जलता था तपिश में मैं।
बरखा रानी चुपके से आई
धीरे से कानों में फुसफुसाई।

बूँदे बोली मुझसे
क्यों है तू उदास?
चल मेरे साथ कर ले
मौज-मस्ती और उल्लास।

खुशबू अपनी तू लुटा
झुम-झुम के तू गा।
मस्त पवन के झोको संग
तू मंद-मंद मुस्का।

पवन लेकर चली पाती प्रेम की
बूँदों ने मधुर गान गाया।
बरखा के मौसम में फूल
खुलकर मुस्कुराया।

-गायत्री

(यह कविता मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग aparajita.mywebdunia.com पर 26 मई 2008 को पोस्ट की गई थी।)

मेरी यह कविता आपको कैसी लगी, आपके विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँ।

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने