कराह उठी मानवता


कराह उठी मानवता
मौत के इन दंरिदों से

बू आती है दगाबाजी की
पड़ोसी के इन हथकंडों से।

हर बार बढ़ाया दोस्ती का हाथ
प्यार नहीं लाशे बनकर आई उपहार
बस अब खामोश बैठों देश के सत्ताधारों
अब वक्त है करदो शासन जनता के हवाले।

जेहाद का घूँट जिसे पिलाया जाता
भाई को भाई का दुश्मन बताया जाता
वो क्या जाने प्यार की भाषा
प्यार निभाना जिसे न आता?

मेरा देश जहाँ है शांति और अमन
दुश्मन नहीं सबके दोस्त है हम
जरा आँखे खोलों ऐ दगाबाज नौजवानों
अपने भटके कदमों को जरा सम्हालों।

जानों तुम उन माओ का दर्द
जिसने खोया है अपना लाल
सेज सजाएँ बैठी थी दुल्हन
पूछे अब पिया का हाल।

उन अनाथों के सपने खो गए
माँ-बाप जिनके इन धमाको में खो गए
ममता लुटाते सगे-संबंधी सारे
माँ-बाप की लाशों से लिपटकर रोते ये बेचारे।

आतंक का तांडव मचाकर
क्यों माँगता है तू मौत की भीख?
ऐ दरिंदे जरा सोच उन लोगों के बारे में
जो हो गए अब लाशों में तब्दील।

कब्रगाह बने है आज वो स्थान
जहाँ बसते थें कभी इंसान
काँपती है रूहे अब वहाँ जाने से
आती है दुर्गंध अब पड़ोसियों के लिबाज़ों से।

- गायत्री शर्मा

(मुंबई आतंकी हमलों के बाद 3 दिसंबर 2008 को मेरे व्यक्तिगत ब्लॉग aparajita.mywebdunia.com पर मैंने यह कविता पोस्ट की थी।)

आपको कैसी यह कविता लगी, आपके विचारों से मुझे अवश्य अवगत कराएँ।

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने