माँ चमेली देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान 2023
समाज में महिलाओं की उल्लेखनीय भूमिका को स्वीकार करते हुए महिलाओं की प्रतिभा व सफलता से समाज को नारी शक्ति के सम्मान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष चमेली देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स द्वारा 'माँ चमेली देवी स्मृति नारी शक्ति सम्मान' प्रदान किया जाता है। गत वर्षों में इस सम्मान को प्रोफेसर रेणु जैन, माननीय कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय व पद्मश्री जनक पलटा दीदी ने गौरवान्वित किया था। इस वर्ष यानि कि 18 मार्च 2023 को पहली बार एक आदिवासी महिला डॉ. दीपमाला रावत, विषय विशेषज्ञ, जनजाति विभाग, राजभवन, भोपाल को इस सम्मान से सम्मानित किया गया।
आदिवासियों की आवाज़ बन उनकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में व मध्यप्रदेश के आदिवासियों के उत्थान के लिए कार्य करने में आपकी उल्लेखनीय भूमिका रही है। कोमल,सहज व मृदुभाषी दीपमाला जी की अब तक की जीवन यात्रा भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। पढ़ाई छोड़ने के 13 वर्षों बाद अपनी बच्ची व पति के प्रोत्साहन पर पुनः हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी की पढ़ाई कर अपने गांव, समाज, जाति के साथ ही समस्त जनजातियों के उत्थान की दिशा में सक्रियता व सजगता से कार्य करना वाकई में काबिलेतारीफ़ है।
हर कार्यक्रम की तर्ज के मद्देनज़र इस कार्यक्रम में मुझे इस वर्ष भी मंच संचालन की जिम्मेदारी प्राप्त हुई। समाज में नारी सशक्तिकरण की मिसाल कायम करती ऐसी महिला शक्ति से मुखातिब होना मुझे महिला होने पर गर्व व आनंद का अनुभव कराता है। गरिमामय प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में मंच संचालन करना भी सौभाग्य की बात होती है। इसे संयोग ही कहे कि लेखकों व कवियों को सुनना व लिखना कम पर अपने कार्यस्थल पर मंच पर बोलना अधिक पड़ता है। खैर जो भी हो, जैसी प्रभु इच्छा, वो जो जिम्मेदारी सौपे, उसमें हम राजी।
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मंचासीन अतिथियों में डॉ. रेखा आचार्य, विभागाध्यक्ष व डीन, समाज विज्ञान अध्ययनशाला, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, डॉ. यामिनी करमरकर, एसोसिएट प्रोफेसर, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज़, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, श्रीमती बबीता हार्डिया, प्राचार्य, श्री उमिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रंगवासा, राऊ, डॉ. माया इंगले, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट, स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटर साइंस, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय व डॉ. जॉय बैनर्जी, ग्रुप डायरेक्टर, चमेली देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स थे।
Comments
Post a Comment
आपके अमूल्य सुझावों एवं विचारों का स्वागत है। कृपया अपनी प्रतिक्रियाओं से मुझे अवगत कराएँ।