मेरे राम आज घर पधारे है

मेरे राम आज घर पधारे है

विरह की पीड़ा बड़ी थी लंबी

रामलला बिन मन की अवध थी सुनी

कोटिक पुण्य तेरे दरस पे वारे है

मेरे राम आज घर पधारे है






तुझ बिन राम कैसी दिवाली

अश्रुजल से बरसों जली

इंतज़ार की बाती

तुम जो आए पाषाण बने हृदयों में

जैसे प्राण पधारे है

मेरे राम आज घर पधारे है 


समझ न आए कैसे करुँ मैं स्वागत

दुनियादारी मैं न जानू,

मैं तो तेरी प्रीत ही जानू

तुझ बिन क्षण-क्षण

युग-युग से मैंने काटे है

मेरे राम आज घर पधारे है

                                   

- डॉ. गायत्री शर्मा

Comments

Popular posts from this blog

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर करना

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने