मेरे दिवा स्वप्न
नैन झरोखें में बसे, मेरे दिवा स्वप्न
कर ले आलिंगन मेरा, फिर मना जश्न
अश्रुधार में भीगते- भागते, मेरे दिवा स्वप्न
प्रेम नगर में ले चल मुझे, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे मेरे दिवा स्वप्न
पल-पल रूठते, मेरे दिवा स्वप्न
नैनों से दिल में जा बस, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे, मेरे दिवा स्वप्न
स्वप्नदृष्टा बनाते मुझे, मेरे दिवा स्वप्न
प्रेमस्वरूपा बना मुझे, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे, मेरे दिवा स्वप्न
- गायत्री
कर ले आलिंगन मेरा, फिर मना जश्न
अश्रुधार में भीगते- भागते, मेरे दिवा स्वप्न
प्रेम नगर में ले चल मुझे, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे मेरे दिवा स्वप्न
पल-पल रूठते, मेरे दिवा स्वप्न
नैनों से दिल में जा बस, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे, मेरे दिवा स्वप्न
स्वप्नदृष्टा बनाते मुझे, मेरे दिवा स्वप्न
प्रेमस्वरूपा बना मुझे, फिर मना जश्न
नैन झरोखें में बसे, मेरे दिवा स्वप्न
- गायत्री
Comments
Post a Comment
आपके अमूल्य सुझावों एवं विचारों का स्वागत है। कृपया अपनी प्रतिक्रियाओं से मुझे अवगत कराएँ।