मैं कहती, तू कर देता

तेरा कहना और मेरा सुनना कभी एक सा नहीं होता
गर होता एक सा, तो न मैं हँसती, न तू रोता

पढ़ पाते मन के भाव जब
तो इधर-उधर की बातों का बहाना न होता

'कहने को करना' सच बना पाता तू
तो न तू बेवफा कहाता, न मैं पत्थरदिल होती

दिल में खिल जाते प्रेम के मोगरे जब
तब इत्र से बदन महकाने का कोई मतलब न होता

मेरे इंतजार से पहले ही आ जाता गर तू
तो मेरी खुशी का कोई ठिकाना न रहता

तेरा कहना और मेरा सुनना कभी एक सा नहीं होता
गर होता एक सा, तो न मैं हँसती, न तू रोता
- गायत्री

Comments

  1. नमस्कार गायत्री जी
    आपको मेरा ब्लॉग - कविताओ के मन से तो याद होंगा . अब मैंने फिर ब्लॉग्गिंग पर ध्यान दिया है . और सृजन कर रहा हूँ . आप कैसी है . अब भी इंदौर में ही है क्या .

    आपका ये नज़्म अच्छी लगी .

    अब फिर से निरंतरता रहेंगी . हो सके तो कॉल करे

    विजय कुमार
    हैदराबाद
    09849746500

    ReplyDelete
  2. नमस्कार विजय जी, सबसे पहले आपकी प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया। अक्सर मुझे आपके ब्लॉग पर प्रकाशित कविताओं के अपडेट्स ई मेल पर प्राप्त हो जाते हैं। आपकी कल्पनाशीलता व शब्दों का चयन उम्दा है। मैंने आपकी कुछ कविताएँ पढ़ी है। जो बहुत अच्छी है।

    ReplyDelete

Post a Comment

आपके अमूल्य सुझावों एवं विचारों का स्वागत है। कृपया अपनी प्रतिक्रियाओं से मुझे अवगत कराएँ।

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने