आरूषि ने किया साढ़े पाँच साल इतंजार


माँ-बाप की लाडली लाडो
जब मौत की नींद सोई
तब न बाप ने सुनी उनकी चीखे
और न माँ की छाती फूट-फूट कर रोई

हत्यारे दंपत्ति को हँसते देख मानवता भी
सिसकियाँ भर-भर रोई
जब माँ-बाप ही बन गए कसाई
तो बलि की बेदी पर नन्हीं आरूषि भी
चूजा बन खुशी-खुशी सोई

शक से हुआ संबंधों का अंत
और मच गया रिश्तों में महासंग्राम
जो रिश्ते कल हो गए थे लाश में तब्दील
अब वही करने लगे न्याय की गुहार

सर्जिकल ब्लेड की तीक्ष्ण धार
और गोल्फ स्टिक के जानलेवा वार
न काट पाएँ और दबा पाएँ  
आरूषि हेमराज की साँसो के तार

दफन होकर भी साढ़े पाँच साल तक
करती रही वो कानून से न्याय की गुहार
लेकिन आज कोर्ट में मिली सजा भी
न दिला पाई इस बेटी को पूरा इंसाफ ।

- गायत्री 

Comments

  1. जब माँ-बाप ही बन गए कसाई ....

    सच आयना ..आपकी अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  2. आपकी प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया संजय जी।

    ReplyDelete

Post a Comment

आपके अमूल्य सुझावों एवं विचारों का स्वागत है। कृपया अपनी प्रतिक्रियाओं से मुझे अवगत कराएँ।

Popular posts from this blog

मज़हब नहीं सिखाता, आपस में बैर करना

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने