तेरा प्रेम

तेरा प्रेम न शब्दों में समाएँ
न भावनाओं के तारों में पिरोया जाएँ
पाकर भी इसे अधूरी है प्यास
प्रेम में अति करने को मन ललचाएँ
  
सजता रहा तालमेल की सरगम से
करता रहा तारीफों का श्रृंगार
सफलता का जो सूचक बन आया
आ, सबसे पहले तू इसकी ही नजर उतार

तालमेल की सरगम से सजा
मीठे सपनों की सेज पर सजा
सम्मान का है जिसमें भाव
जिस पर है हमको अभिमान

आजा थाम ले ये हाथ
और कर एक नई शुरूआत
परिभाषा बदल दे रिश्तों की
बन जा मिसाल फिर एक बार

-      -  गायत्री 

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने