खामोशी में है कुछ बात ...

कभी-कभी खामोश रहकर भी कुछ कहा करो
मौन की उस सरसराहट को समझा करो
इधर-उधर घुमाकर कब तक करते रहोगे बाते
आँखों के इशारे से भी तो कभी कुछ कहा करो।

सच है आँखों में, पर डर है अल्फाजों में
सिल-सिलकर बाते मत किया करो
सुलझी गुत्थी को बार-बार उलझाकर
जग की छोटी सोच के चक्रव्यूह में मत फसा करो

बोलते-बोलते लब को भी कभी सिला करो
और धड़कन की खामोश सरगम सुना करो
आँखों में बसे उस जाने-पहचाने चेहरे को
कभी सामने आने पर तवज्जू भी दिया करो।
- गायत्री

Comments

Popular posts from this blog

महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ब्लॉगरों का जमावड़ा

नेत्रहीन बच्चियों को स्वावलम्बी बनाता 'आत्मज्योति नेत्रहीन बालिका आवासीय विद्यालय'

‘संजा’ के रूप में सजते हैं सपने